अधिक मास में ब्रज क्षेत्र में 84 कोसीय परिक्रमा लगाने वाले भक्तों का उमड़ने लगा सैलाब
भक्ति और आस्था पर भारी पड़ती हुई आ रही है उमस भरी गर्मी नजर
ड़ीग-अधिक मास में बृज क्षेत्र में 84 कोसीय परिक्रमा लगाने वाले भक्त व श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। वहीं गर्मी व उमस में भक्त व परिक्रमार्थियों की भक्ति और आस्था भारी पड़ती नजर रही है। इधर बृज चौरासी कोसीय परिक्रमा करते हुए भक्त बृज क्षेत्र के विभिन्न मन्दिर, देवालय और धार्मिक स्थलों में जाकर दर्शन लाभ ले रहे हैं। वहीं राजस्थान सीमा अंतर्गत पूँछरी का लौठा परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीनाथ जी के प्राचीन मंदिर में भक्तों ने शयन आरती के पश्चात प्रसादी ग्रहण करते नजर आ रहें हैं। इस दौरान बृज चौरासी कोस यात्रा के मार्ग में यात्रियों की सुविधाओं का तहसीलदार पुषकर सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने परिक्रमा मार्ग में यात्रियों की सुविधा के लिए बिजली, पानी, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था तथा विश्राम ग्रहों का जायजा लिया। वहां तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। वहीं अधिक मास में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह धर्मार्थ प्याऊ और भंडारों के आयोजन किये जा रहे हैं, जहाँ यात्री प्रसाद ग्रहण कर विश्राम कर रहे हैं।