अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 117जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण
प्रयागराज – अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 117जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के तहत एक लाख वृक्षारोपण का शुभारंभ हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय प्रचारक राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी एच आर ए के प्रयागराज के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजीत कुमार को राजेन्द्र तिवारी व सौरभ शुक्ला ने पौधा देकर आजाद की शहादत स्थली में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की। दुकानजी ने कहा एक लाख पौधा रोपण का लक्ष्य है जितना हम वृक्ष लगायेगे उतना पृथ्वी हरी भरी होगी स्वस्थ नागरिक होगे जब नागरिक के साथ आने वाली पीढी स्वस्थ रहेगी तो राष्ट्र भी ऊंचाई की ओर निरन्तर बढता रहेगा। वृक्ष के माध्यम से हमे शुद्ध हवा प्राप्त होती रहेगी जो हमारे जीवन के लिए अनमोल है क्योंकि पृथ्वी पर वृक्ष है तो जल है ,जल है तो कल है ,इसलिए एक नागरिक एक पेड अवश्य लगाए अपने घर पर जन्म दिन के दिन या अन्य कोई समारोह मे पुस्तकों के स्थान पर एक पौधा गिफ्ट मे दे।अब सांसें हो रही कम आओ एक पेड लगाये हम। इस कार्यक्रम के अभियान की सुरूवात मे सिविल डिफेंस के चिफ वार्डेन अनिल गुप्त ए डी सी ,राकेश कुमार तिवारी ,दूर्गेश दूबे अधिवक्ता हाईकोर्ट ,डा0 रश्मी शुक्ला, सुधीर चन्द्र द्विवेदी, अरविन्द तिवारी ,सौरभ शुक्ला आदि के अलावा वृक्षारोपण अभियान में एच आर ए के पदाधिकारी सत्यजीत चक्रवर्ती, आदेश सोनकर, सत्यम यादव आदि उपस्थित रहे अंत मे सौरभ शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।