घटिया निर्माण को लेकर गंगापुर सिटी विशेष अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी के समीप बाईपास से कोडिया की बगीची तक स्टेट हाईवे का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। वर्तमान में निर्माण कार्य खेड़ीली गांव के पास जारी है। गांव वालों ने निर्माण कार्य में हो रही धांधली को लेकर आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया। इस सन्दर्भ में गाँव वालों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी ग्राम वासियों के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, मीडिया व संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की जा चुकी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य में कोई सुधार करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस संदर्भ में ग्राम वासियों के द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदारों, अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। गांव वासियों का आरोप है कि विभाग के JEN, XEN इस मामले की अनदेखी कर रहे हैं। ठेकेदारों और अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है और निर्माण कार्य लगातार जारी है। स्टेटमेंट के हिसाब से ना तो निर्माण कार्य सही किया जा रहा है और ना ही मापदंड के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। खेड़ली गांव के ग्रामीणों द्वारा लगातार इस बात का पुरजोर विरोध किया जाता रहा है। इन सभी बातों के मद्देनजर आज सोमवार को गांव वासियों के द्वारा गंगापुर सिटी ओएसडी अंजलि राजोरिया को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान कुलदीप सत्तावन, आशीष खेड़ली, जीतेश, मनोज, विवेक, विनोद, राजेश और कई ग्रामवासी मौजूद थे।