नरेगा सड़क का जेसीबी से निर्माण का आरोप, सीईओ से की गई शिकायत
कामां- पहाडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बौडोली डहर एक बार फिर फर्जकारी को लेकर चर्चा में है ग्रामीणों द्वारा फर्जकारी की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है|
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा बौडोली डहर से नगला काला के लिए नरेगा सड़क का निर्माण कार्य जेसीबी से किया गया है, जिसको लेकर बौडोली डहर निवासी संजय सिंह ने जिला परिषद भरतपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया कि सरपंच प्रतिनिधि मस्टररोलों के भुगतान को भी उठाने की फिराक में है, जिसे रूकवाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फोटो- नरेगा कार्य में चलती जेसीबी