हिमालय दर्शन पर्यटक स्थल पर बंद नोट मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है

Support us By Sharing

हिमालय दर्शन पर्यटक स्थल पर बंद नोट मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन में एक हजार व पाँच सौ के पुराने नॉट जो पूर्ण रूप से बंद हो गये थे। यहाँ के जंगल में मिलने पर लगभग 50 हजार रुपये मिलने से चर्चा शुरू हो गई।

यहां बता दें स्थानीय युवा लोग अपना रोजगार करते हैं
एक पालतू कुत्ता जंगल में गिर गया उसको ढूढने के लिये कुछ युवा जंगल में उतरे तो उन्होंने वहाँ देखा जो नॉट धनराशि चलन से बाहर हो गई थी जिसमें एक हजार व पाँच सौ के नोट देखे तो भौचक रह गये। आनन फानन में सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय दुकानदार राहुल कुमार बंटी ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने आकर नीचे जंगल खाई में जाकर देखा तो करीब 50 हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं। जिसमें 1000 तथा 500 की करेंसी शामिल है। इसके अलावा शेष धनराशि सड़ी गली अवस्था में भी मिली है। पुलिस जाँच में जुट गई है। पर इतनी धनराशि जंगल में मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी भी कयास लगाए जा रहे हिमालय दर्शन एक तो पर्यटक स्थल दूसरा जंगल किसी ने यहाँ पुरानी धनराशि को फेंक दिया हो और चलता बना हुआ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *