पूजा छाबड़ा ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
सूरतगढ़ 25 जुलाई। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने घग्घर बाढ़ क्षेत्र अमरपुरा, सिलवानी व रंग महल गांवों का दौरा किया।
सिलवानी गांव में पहुंचकर पूजा भारती छाबड़ा ने नाव में बैठकर बाढ़ का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बातचीत की। उसके बाद पूजा भारती रंग महल गांव पहुंची। जहाँ गांव का दौरा करने पर पाया कि पानी का बहाव बहुत तेज था। गांव के लगभग 15 मुरबा जमीन को पानी ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे किसानों की सारी फसल नष्ट हो चुकी थी किसानों के ट्यूबवेल बिजली के ट्रांसफार्मर सोलर प्लेटे आदि सारी पानी में डूब चुकी थी। ग्रामीणों से बातचीत में गांव के ही जगदीश जाखड़ ने बताया कि रात को अचानक बंधा टूटने से पूरा गांव पानी से जलमग्न हो गया। उसी समय सभी ग्राम वासियों व प्रशासन के सहयोग से गांव को बचा लिया गया। बाढ़ से नुकसान तो बहुत हुआ पर ईश्वर का शुकर रहा किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई। गांव के अनेकों लोग आधी रात को बच्चों को साथ लेकर पलायन कर टीबों पर जाकर शरण ली। पलायन किए हुए परिवारों से जब पूजा भारती छाबड़ा ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा किसी तरह की खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई। हमारा सारा सामान घरों में रह गया है। खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है तब पूजा भारती ने तुरंत जिला कलेक्टर अंशदीप को फोन करके ग्राम वासियों की तकलीफ के बारे में बताया और उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था करने की अपील की। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही उनके खाने पीने की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके भारत विकास परिषद के जनसंपर्क अधिकारी रमेश आसवानी पूर्व पेशकार रेवंत राम सोनगरा आकाशदीप बंसल नत्थू राम सोनगरा बृजलाल कड़वासरा विकास सेतिया आदि लोग उपस्थित थे।