जैन मंदिर के पास नाले व आम रास्ते पर अतिक्रमण ने किया अवैध निर्माण
जैन समाज ने जिला विशेष अधिकारी को दिया ज्ञापन
गंगापुर सिटी 25 जुलाई। दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी के पास से गुजरने वाले आम रास्ते और नाले की जमीन पर नगर परिषद की लापरवाही के चलते अवैध कब्जा करना प्रारंभ कर दिया है अतिक्रमणिओ द्वारा कई जगह पर अवैध रूप से दीवार बनाकर रास्ते को रोक दिया है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी होगी और बरसाती पानी का रास्ता भी बंद हो जाएगा। नगर परिषद की इस भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दिगंबर जैन समाज के दर्जनों सदस्यों ने जिला विशेष अधिकारी श्रीमती अंजलि राजोरिया को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य रुकवाने एवं अब तक हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की मांग की ।जिला विशेष अधिकारी ने भी तुरंत संबंधित अधिकारियों को इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।