बयाना में एक सप्ताह बाद हुई झमाझम बारिश, सडकों पर उफना पानी
बयाना 26 जुलाई। बयाना मेें बुधवार को आसमान में छाए काले बादल दोपहर बाद झमाझम बारिश के रूप में बरस पडे। कई दिनों बाद हुुई इस बारिश से किसानों व पशुपालकों सहित आमजन ने भी राहत की सांस ली है। वहीं लोगों को सावन के महीनें का अहसास हो उठा था। जबकि पिछले एक सप्ताह से आसमान से तेज धूप निकलने व उमस भरी गर्मी के चलते सभी लोग परेशान थे। बयाना में आज 19 जुलाई के बाद बारिश हुई थी। बाढ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बयाना में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि गत 19 जुलाई को 17 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। बुधवार को हुई बारिश से किसानों में काफी खुशी व उत्साह का माहौल है और उन्होनें इसे खेतीबाडी के लिए बहुत लाभदायक बताया है। वहीं बाजारों व सब्जी मंडी की सडकों पर बरसाती पानी उफन पडने से लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी हुई थी।