पूर्व सैनिकों ने दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि, भारत माता के लगाए जयकारे
बयाना, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह बयाना में पंचायत समिति स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक संघ की ओर से वीर शहीदाें काे श्रद्धाजंलि नमन कार्यक्रम आयाेजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए भारत माता और वीर शहीदों के जयकारे लगाए। पूर्व सैनिकों ने बताया कि शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकाें ने कारगिल शहीदों को पुष्प एवं माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दाे मिनट का सामूहिक माैन रखा। इस अवसर मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणाें की आहुति देने वाले वीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व सैनिकों ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि जैसे कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों आदि में भी होने चाहिए। इससे हमारी नई पीढ़ी को देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के बारे में जानकारी हो सकेगी और उनमें देश-प्रेम की भावना भी जाग्रत होगी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि दुश्मन सेना ने धोखे से हमारे वीर जवानों पर आक्रमण किया था। लगभग 2 महीने चले युद्ध में भारत ने पाक को करारी मात दी थी और पाकिस्तानी सेना को कारगिल से खदेड़ा था।