प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
सवाई माधोपुर, 27 जुलाई। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से नवीन मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर का बटन दबाकर वर्चुअल शिलान्यास किया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं नवीन चिकित्सालय सवाई माधोपुर के भवन निर्माण कार्य की 325 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं विŸाीय स्वीकृति केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अन्तर्गत जारी की गई है। इस योजना के तहत ग्राम ठिंगला सवाई माधोपुर में कुल 13.28 हैक्टेयर (52 बीघा) भूमि आवंटित की गई है। निर्माण कार्य के लिए राजमेस द्वारा आरएसआरडीसी को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया है। अब तक नवीन मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर के निर्माण कार्यो के लिए 83.85 करोड़ एवं नवीन चिकित्सालय के लिए 67.63 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं।
आरएसआरडीसी परियोजना निदेशक रिंकू मीना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर के नवीन भवन निर्माण की तकनीकी स्वीकृति 7 अप्रैल, 2022 को कार्यकारी एजेन्सी आरएसआरडीसी को प्राप्त हुई है। एजेन्सी द्वारा 21 जुलाई, 2022 को कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। जिसका 20 जनवरी, 2024 तक कार्यपूर्ण कर मेडिकल कॉलेज आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके लिए 134.84 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं विŸाीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिसमें अब तक 25.82 करोड़ रूपए का व्यय किया गया है। जिसके अन्तर्गत शैक्षणिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, मैस-ब्लॉक, प्राचार्य आवास, शिक्षण कर्मचारी आवास, गैर शिक्षण कर्मचारी आवास, चतुर्थ श्रैणी आवास, इन्डोर, आउट डोर स्पॉर्ट ब्लॉक, ऑपन एयरथियेटर, खेल मैदान इत्यादि का निर्माण किया जाएगा।
300 बेड का होगा नवीन चिकित्सालय:- आरएसआरडीसी परियोजना निदेशक ने बताया कि नवीन मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर में 300 बेड अस्पताल निर्माण के पश्चात सामान्य चिकित्सालय सहित कुल 480 बेड अस्पतालों की सुविधा सवाई माधोपुर की जनता को मिल सकेगी।
इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना ने प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा तैयार सम्बोधन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के कार्यकाल के चिकित्सा ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस दौरान अशोक सिंह जौनपुरिया, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान आशा मीना, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीना, कमल सिंह मीना, भवानी सिंह मीना, भरतलाल मथुरिया, जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील दीक्षित, जिला अध्यक्ष कांग्रेस गिर्राज गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना सहित आमजन उपस्थित रहे।