लालसोट में तेज बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
लालसोट 27 जुलाई। लालसोट में गुरूवार को 42 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश से लगातार बादलों की आवाजाही के बीच हो रही उमस से आम जन को राहत भी मिली।
लोगों ने बताया कि 27 जुलाई को लालसोट में इस सीजन की सबसे तेज बारिश देखी गई है। लगातार 40 मिनट की बारिश में जगह जगह पानी भरने से आने जाने वाले रहगीरो को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों ने पकड़ कर मोटरसाइकिल को बहने से बचाया। वहीं पानी के बहाव में एक स्कूटी पानी में तैरती हुई
बहगई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आंध्रप्रदेश – ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन फलोदी, अजमेर, दमोह, रायपुर होते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गंगानगर इससे लगते पंजाब व पाकिस्तान के ऊपर एक्टिव है। इन सिस्टम के कारण राजस्थान में तेज बारिश हुई।