शंकरगढ़ डाकघर में आधार कार्ड नहीं बनने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत स्थित डाकघर में पिछले कई दिनों से आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप हो जाने से लोग परेशान हैं। नगर पंचायत स्थित डाकघर में आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी का पिछले दिनों अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के कारण आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद पड़ा हुआ है। आधार कार्ड न बनाए जाने से विद्यालय के बच्चों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इतना ही नही आधार कार्ड न बन पाने के कारण स्कूल के बच्चे छात्र वृति का फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं। साथ ही स्कूल में प्रवेश में भी समस्या खड़ी हो रही है। पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड न बनाए जाने का फायदा उठाकर कुछ सहज केंद्र प्रभारी आधार कार्ड बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है। नागरिकों ने प्रवर अधीक्षक डाक घर से आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी की अविलंब नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।