इफको नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशालाका हुआ आयोजन

Support us By Sharing

इफको नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशालाका हुआ आयोजन

प्रयागराज। विकास भवन सभागार कक्ष में शुक्रवार को इफको नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि शिव मोहन मौर्य अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रयागराज एवं वी के सिंह MD UPSS रहे। इनके अलावा विवेक यादव सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रयागराज, सुनील कुमार श्रीवास्तव महा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक प्रयागराज एवं इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आए एस के वर्मा उप महाप्रबंधक उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अक्षय कुमार पांडे क्षेत्र प्रबंधक इफको प्रयागराज ने नैनो तकनीक से अवगत करवाते हुए नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी । इसके बाद इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आए एस के वर्मा उप महाप्रबंधक ने नैनो उर्वरक के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि कैसे नैनो उर्वरक की एक बोतल एक बोरी यूरिया व डीएपी के बराबर है । इसके अलावा सचिवों व किसानों की नैनो उर्वरक से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। वी के सिंह MD UPSS ने नैनो उर्वरक को पर्यावरण के लिए अमृत बताया एवं रसायनिक खादों के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। के सिंह ने आने वाले समय में नैनो यूरिया ही एकमात्र विकल्प बनेगा कि रहने की बात की । मनुष्य एवं पर्यावरण के बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए नैनो एक आवश्यक आवश्यकता है ।विवेक यादव सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रयागराज ने कार्यक्रम में आए समिति सचिवों को नैनो उर्वरक की बिक्री के लिए प्रेरित किया एवं ADCO/ADO कॉपरेटिव को ज्यादा से ज्यादा सचिवों को नैनो उर्वरक के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए । कार्यकम में समिति सचिव एवं ADCO/ADO कॉपरेटिव सहित 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मेंआशीष राठौर क्षेत्र अधिकारी प्रयागराज की अहम भूमिका रही ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *