त्यौहारों को देखते हुए मिठाई मावे तथा मसालों के नियमित अंतराल पर लें सैंपल
सवाई माधोपुर 28 जुलाई। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में बजट घोषणा, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिठाई मावे तथा मसालों के नियमित अंतराल पर सैंपल लें। उन्होंने इस अभियान की सघन निगरानी के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जो सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं उन संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करें। उन्हांेने इस दौरान मुख्यमंत्री निःषुल्क जांच योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिनती जांचे होनी चाहिए उतनी किया जाना सुनिष्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चिरंजीवी कार्ड धारकों निःषुल्क ईलाज की सुविधा सुनिष्चित किया जाए।
संभागीय आयुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मानसून के मौसम को देखते हुए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित की जाए। इस दौरान उन्हांेने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंषन योजना, मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन सम्मान पेंषन योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, पालनहार आदि योजनाओं की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन के समस्याआं को सुना। इस दौरान उन्होंने परिवादियों की गम्भीरता से सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों का मौके पर ही प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।