साईकिल रैली से दिया बाघ संरक्षण का संदेष
सवाई माधोपुर 28 जुलाई। कार्यालय उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेषक (प्रथम) रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर द्वारा विष्व बाघ दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से अधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा साईकिल रैली निकालकर आमजन को बाघ संरक्षण का संदेष दिया गया।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेषक मोहित गुप्ता एवं उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांषु शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से साईकिल रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर सर्किल होती हुई शर्मा होटल से टोंक बस स्टैण्ड होती हुई सिविल लाईन से हम्मीर पुलिया होते हुए रणथम्भौर सर्किल से दषहरा मैदान जाकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान साईकिल रैली में उप वन संरक्षक ट्यूरिज्म, सहायक निदेषक हेमन्त सिंह, सीओं ट्रेफिक शकील, डीसीएफ अरविन्द झा, एसीएफ अरूण शर्मा, रेंजर महेष शर्मा सहित पथिक लोक सेवा समिति के सदस्य, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।