पर्यटक बनकर पाकिस्तान की उजमा आई थी लखनऊ, वापस नहीं लौटी, हो गई जेल, जानें पूरा मामला
लखनऊ। भारत की दो बच्चों की मां अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंच जाती है।अंजू अपने पति से जयपुर घूमने जाने की कहकर निकली थी।पबजी वाली चार बच्चों की मां पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर कराची, दुबई होती हुई नेपास आती है और फिर अवैध तरीके से भारत में घुस कर जाती है। यह तो बात हुई अंजू और सीमा के मामलों की। दोनों मामलों की चर्चा भारत और पाकिस्तान में है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अब एक मामला सामने आया है।इसमें भी भारत और पाकिस्तान का कनेक्शन है।फर्क बस इतना है कि पाकिस्तानी महिला हाल-फिलाल में भारत नहीं आई। महिला सालों पहले पर्यटक बनकर दोनों बेटियों के साथ आई थी और यहीं पर रह गई।पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने में 15 साल लग गए हैं।अब उस महिला को बेटियों सहित जेल भेजा गया है।
बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली उजमा की शादी भारत के रहने वाले अब्दुल नासिर से साल 1996 में हुई थी।उजमा नासिर की मौसी की बेटी है। इसके बाद दोनों की दो बेटियां हुईं। उजमा पाकिस्तान में रही और नासिर भारत में।शादी के 8 साल बाद 17 अगस्त 2004 उजमा 65 दिन का पर्यटक वीजा पर अपनी दोनों बेटियों के साथ भारत आ गई।यहां वह लखनऊ पहुंची और पति नासिर के साथ रहने लगी।