शिक्षा के क्षेत्र में सीएम गहलोत ने फिर दी सौगात
-केबिनेट मंत्री जाटव के प्रयास से स्कुल रूपांतरित
भरतपुर-पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास से वैर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,केबिनेट शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने साल 2018 से आज तक अनेक सौगात दी है,अब उन्होने फिर से वैर विधनसभा क्षेत्र को कई सौगात देकर विकास कार्यो में गति प्रदान कर दी। उक्त क्षेत्र के तीन गांवों के राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय स्कूल अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरिक होने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री गहलोत,शिक्षामंत्री डॉ.कल्ला एवं पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री जाटव आदि को दूरभाष पर बधाईयां देकर मिष्ठान वितरण किए और खुशियां प्रकट की। केबिनेट मंत्री जाटव के मिडिया प्रभारी ऋषि गुर्जर बदनपुरा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं शिक्षामंत्री डॉ.कल्ला से मुलाकात की और स्वयं के निर्वाचन क्षेत्र के कई गांवों के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में रूंपातरिक कराने का आग्रह किया। पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री जाटव के आग्रह पर वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव रन्धीरगढ के श्रीमती गुलाबोदेवी जैन राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय को,गांव नगलाबन्ध व गांव नगला सीर(भुसावर) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में रूंपातरिक हो गए। उन्होने बताया कि शिक्षा,उच्च शिक्षा,कृषि शिक्षा,संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनेक सौगात दी है और उक्त क्षेत्र में सौगात का क्रम जारी है। उन्होने बताया कि ) पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास से वैर विधानसभा क्षेत्र के कस्वा भुसावर में कृषि कॉलेज,झालाटाला व निठार में कन्या कॉलेज,वैर व भुसावर में कॉलेज,मोखरौली-वैर में आईटीआई कॉलेज खुले और गांव खेरली गुर्जर-हलैना में आवासीय बालिका अनुसुक्षित जाति विद्यालय,वैर व भुसावर में छात्रावास खुले। साथ ही कई दर्जन गांवों में प्रावि,उप्रावि,मावि एवं उमावि क्रमोन्नत हुए और नए विद्यालय भी खुले। शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति देख कर क्षेत्र के तोताराम प्रधान,पूर्व उप प्रधान महेश मीणा,विक्रम धाकड,़ऋृषि गुर्जर बदनपुरा,विनोद मोरदा,नगर पालिका वैर उप चेयरमेन प्रतिनिधी नीरज गर्ग,पूर्व सरपचं रामसुख सैनी,पूर्व सरपचं श्रीकान्त शर्मा,होती सैनी फौजी होटल वाला,योगेश जिन्दल,योगेश गुप्ता आदि ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला,पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव को बधाईयां दी और सभी ने केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव को क्षेत्र का विकास पुरूष बताया।