कस्बा में 11 हजार केवी का तार टूटने से
एक व्यक्ति झुलसा, जिला अस्पताल किया रैफर
कामां/कस्बा के जुरहरा रोड स्थित शीतलाकुण्ड के समीप 11 हजार केवी का बिजली का तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए कामां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा रोड स्थित शीतलाकुण्ड निवासी हंसा पुत्र किशनलाल शनिवार प्रातः करीब 10 बजे अपने घर के पास ही पशु बाडे में अपनी एक भैंस को चारा डाल रहा था कि उपर से गुजर रही कलावटा फीडर की 11 हजार केवी की लाईन का एक तार टूटकर उस पर गिर गया। करंट लगने से हंसा की चींख पुकार सुनकर अन्य परिजनों ने उसे करंट से छुडाया। शीतलाकुण्ड निवासी लोगो का कहना था कि रात्रि को भी इस 11 हजार केवी बिजली लाईन में चिंगारी निकल रही थी जिसकी सूचना जयपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों को दी गई थी लेकिन कोई भी कर्मचारी इस लाईन के करंट को बंद करने नही पहुंचा था। कलावटा फीडर की इस लाईन में दो पोलो पर एक ही इन्सुलेटर लगे हुये है जबकि तीन इन्सुलेटर लगे होते तो बिजली के तारों में आग नही लगती और तार टूटकर नही गिरता। इस संबंध मंे जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा का कहना था कि कलावटा फीडर के लाईनमैन की लापरवाही रही है। और लाईन को दुरूस्त करके सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।
फोटो परिचय-कामां करंट से झुलसा हुआ व्यक्ति व भीड।