बयाना में सांसद रंजीता कोली के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना कार्यक्रम, स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान
बयाना, 30 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड को संबोधित किया। बयाना में सांसद रंजीता कोली के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर टीवी पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ की परंपरा जारी रखने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के सम्मान के लिए देश में एक बड़ा अभियान ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू होने जा रहा है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। यह महीना सदाशिव महादेव की साधना और आराधना के साथ ही सावन हरियाली और खुशियों से जुड़ा होता है।
पीएम मोदी ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की भी अपील की।
इस अवसर पर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से आमजन को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। देश में करोड़ों लोग इसे नियमित रूप से देखते और सुनते हैं। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, किरण जैन, मनोज मुर्रकी, अमर सिंह कोली आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।