मातृत्व दिवस पर अस्पताल में नव प्रसूताओं, महिला नर्सिंग स्टॉफ और सफाईकर्मियों को भेंट की उपहार किट
बयाना, 14 मई। मदर्स डे के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में नव प्रसूताओं, महिला सफाई कर्मियों और महिला नर्सिंग स्टाफ को उपहार किट भेंट की। अस्पताल कर्मियों बताया कि समाजसेवी विनय अग्रवाल की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसूताओं और महिलाकर्मियों को उपहार किट के रूप में दुपट्टा, साड़ी, श्रृंगार का सामान, पौष्टिक दलिया और बिस्किट भेंट कर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ.भरत मीणा, डॉ. साहब सिंह, डॉ. महेश धाकड़, डॉ. टीएस वर्मा आदि ने महिलाओं से पौष्टिक आहार लेने, अपने नवजात बच्चों की देखभाल, शारीरिक गतिविधियां कर शरीर को स्वस्थ रखने और तनाव प्रबंधन को लेकर भी जानकारी दी।
P. D. Sharma