डूंगरी में गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन
सवाई माधोपुर 30 जुलाई। षांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे ग्राम डूंगरी में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण मे पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ।
गायत्री महायज्ञ का संचालन हरिमोहन षर्मा व नृसिंहलाल नामा ने किया। गांव के सैकड़ों लोगो ने यज्ञ में आहुतियाँ दी। यज्ञ के मुख्य यजमान सेवा निवृत जिला षिक्षाधिकारी मूलचन्द मीना व रघुवीर षर्मा थे। यज्ञ के अन्तमे लोगो ने देव दक्षिणा मे दुव्र्यसनों का दान दिया व बीडी सिगरेट व गुटका छोड़ने का संकल्प लिया।
गायत्री महायज्ञ के बाद ग्राम मे रचनात्मक गतिविधियां व साप्ताहिक यज्ञ चालू रखने के लिए प्रज्ञामंडल का गठन किया। प्रज्ञामंडल में मूलचन्द मीना, रघुवीर षर्मा, सियाराम मीना, रामजीलाल, हेमराज षर्मा, बृजमोहन गर्ग, लक्ष्मीकान्त कटारा, रघुवीर गौतम, सीताराम गर्ग, हनुमान मीना, लडडूलाल गिरदावर, रमेष जांगिड व फूलचन्द षर्मा आदि प्रज्ञामंडल सदस्य सर्व सम्मति से चुने गए। इसके साथ ही गायत्री महिला मंडल का गठन किया जिसमें दीपिका षर्मा, पिंकी षर्मा, अनिता गर्ग, मुनवर मीना, अंजना बाई को लिया गया। षान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। गायत्री षक्तिपीठ के प्रतिनिधि परिव्राजक शंभू, चिरंजीलाल मेहर व दिलीप चोरसिया भी उपस्थित रहे।