राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

Support us By Sharing

राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रदर्शन का मिलेगा मौका-डॉ. गर्ग
1369 युवाओं ने कराया पंजीयन , 13 प्रकार की लोकविधाओं की होगी प्रतियोगिता

भरतपुर , 31 जुलाई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को राजस्थान युवा बोर्ड व युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक मल्टी परपज विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया। ऐसे महोत्सवों के माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को निखारने एवं विलुप्त हो रही विधाओं के संरक्षण व संवर्धन का अवसर प्राप्त होता है। ब्लॉक स्तरीय महोत्सव में 13 लोक विधाओं की प्रतियोगिता होगी जिसमें 1369 युवाओं ने पंजीयन कराया है।
डॉ. गर्ग ने महोत्सव के शुभारम्भ के पश्चात प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होता है और उन्हें आगे बढने को प्रोत्साहन भी मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी समाजों एवं वर्गों के लोगों के कल्याण के लिये कई योजनाऐं शुरू की है लेकिन जागरूकता के अभाव में इनका लाभ नहीं ले पाते हैं हम सबको चाहिये कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नवीन खेल नीति के तहत खेलों बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी प्रदान करने का प्रावधान भी किया गया जिसका लाभ भरतपुर जिले के कई खिलाडियों को मिला है।


तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने भरतपुर में कराये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भरतपुर को एजूकेशन हब बनाने के लिये 12 शैक्षणिक एवं तकनीकी महाविद्यालय खोले जा रहे हैं जिनमें से कई महाविद्यालय प्रारम्भ हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि भरतपुर टीटीजैड एवं एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण बडे उद्योग नहीं लग सकते ऐसी स्थिति में क्षेत्र के युवा इन महाविद्यालयों में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत विश्वविद्यालय डीग जिले क्षेत्र में आ जाने के बाद अब भरतपुर में नया विश्वविद्यालय खुलवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होेंने क्षेत्रीय सांसद से भी आग्रह किया कि वे भारत सरकार के सहयोग से भरतपुर संभाग मुख्यालय पर आईआईटी, एम्स , आईआईएम जैसे संस्थान खुलवाये ताकि क्षेत्रीय युवाओं को इन संस्थानों में अध्ययन का अवसर मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये सभी परिवारों को आवश्यक रूप से पंजीयन कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
समारोह की अघ्यक्षता करते हुये पार्षद सतीश सोगरवाल ने निर्णायक मण्डल से आग्रह किया कि वे निष्पक्ष निर्णय करें जिससे उत्कृष्ट प्रतिभागी को आगे बढने का मौका मिल सके। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, पुलिस उपाधीक्षक शहर नगेन्द्र कुमार , तहसीलदार ताराचन्द सैनी, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक साहब सिंह, संतोष फौजदार , डॉ. दयाचन्द पचौरी , दीनदयाल जाटव, लोकपाल, विनोद गुप्ता ,विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।
—————-


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *