विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये स्कूल किट


विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये स्कूल किट

इन्द्रगढ़ 1 अगस्त। स्थानीय मीणा समाज सेवा संगठन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में पालनहार योजनान्तर्गत आने वाले बालको को स्कूल बेग मय नोट बुक एवं पेन वितरित किये गये। स्टेशनरी किट पाकर बच्चों में खुशी का माहोल था।
समिति के कार्यकर्ता गरीबाराम मीना प्र०अ०, हरिकेश मीना रेल्वे विभाग दौलतपुरा एवं टीकाराम मीना राज० पुलिस महापुरा इत्यादि ने बताया कि तहसील इन्द्रगढ़ के सभी राजकीय विद्यालयों में इस प्रकार की मुहिम चलाकर गरीब बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध करवाने से उनका शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा।
स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक पीईईओ बनवारी लाल डूडी ने समिति का इस कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय में समिति कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय के स्टाफ श्रीमती दीपशिखा शर्मा व्याख्याता, महेश मीना व०अ०, पप्पू लाल मीना व०अ०, बाबू लाल सैनी व०अ०, अमरसिंह बैरवा अध्यापक, जगदीश प्रसाद मीना पं.सं., कमरूद्दीन पं.सं. एवं दौलतराम मीना व०अ० सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


यह भी पढ़ें :  मिशन 2030 से संबधित सर्वे की क्रियान्विति मिशन मोड पर सुनिश्चित की जाए- जिला कलक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now