सीडीईओ शर्मा ने रघुनाथपुरा स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण

Support us By Sharing

सीडीईओ शर्मा ने रघुनाथपुरा स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी सीडीईओ भीलवाड़ा महावीर कुमार शर्मा ने बुधवार को शाहपुरा ब्लाॅक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा (मिंडोलिया) का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीडीइईओ शर्मा जब विद्यालय पहुंचे तब लंच टाइम चल रहा था और बच्चे पोषाहार खा रहे थे। सीडीइईओ ने पोषाहार में मीनू के अनुसार बनाई गई दाल रोटी मंगवा कर अवलोकन किया । शर्मा ने विद्यालय नामांकन की जानकारी लेकर नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया । सीडीइईओ ने विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं दुग्ध वितरण, पुस्तकालय, एबीएल किट ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, सेनेटरी नैपकिन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। शर्मा ने कक्षा आठ के बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी जांचा, बच्चों से प्रश्न उत्तर किए और संतोष जाहिर किया । पेयजल व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। बरसात के मौसम में विद्यालय आंगन में उग चुकी खरपतवार को साफ करवाने के निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका परवीन बानो, अध्यापक मोहम्मद शफीक, अध्यापिका सोनू मीणा, रितु लोदवाल और विद्यालय में इंटर्नशिप कर रही छात्र अध्यापिका मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!