नव मतदाताओं को स्वीप अभियान चलाकर मतदाता सूची में करें पंजीकृत – जिला कलक्टर

Support us By Sharing

नव मतदाताओं को स्वीप अभियान चलाकर मतदाता सूची में करें पंजीकृत – जिला कलक्टर

भरतपुर, 02 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने जिले में पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वीप अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने निर्देशित किया कि जिले में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनर्रीक्षण अभियान के पश्चात् वंचित रहे पात्र युवाओं को मतदाता सूची में पंजीबद्ध कराए जाने के लिए समस्त संबंधित विभाग स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रमों का संचालन कर आमजन में जागरूकता लाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन कर नियमित बैठकेें आयोजित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में दी जाने वाली रोगी पर्चियों पर भी मतदाता जागरूकता से संदेशों का मुद्रण करवाए। उन्होंने नगर निगम एवं नगरपालिकाओं में संचालित एमयूएलएम के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के संचालन के साथ ही समस्त इंदिरा गांधी रसोई, शेल्टर होम, रैन बसेरा एवं कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यमों से भी जागरूकता संदेशों एवं ऑडियों जिंगल का प्रसारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्ड सभाओं एवं ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन, शुद्धिकरण एवं पंजीकरण से शेष रहे युवाओं का मतदाता सूचियों में पंजीकरण हेतु आवेदन कराने के साथ ही सी-विजिल, हैलो वोटर्स एवं वोटर्स पोर्टल तथा हैल्पलाईन नम्बर 1़950 का भी व्यापक प्रचार-प्रसार वीएलओ के माध्यम से करायें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिक्षण संस्थाओं में ईएलसी क्लबों का गठन कर महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान की महत्वता के बारे में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 तक जो भी पात्र 18 वर्ष का हो चुका है वह मतदान के लिए योग्य है और उसे पूरी चुनावी प्रक्रिया से गुजर ना चाहिए चाहे इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना हो या मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करना हो।
उप निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में 80ः से ज्यादा वोट प्रतिशत अर्जित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए लगातार मोबाइल डेमोंसट्रेशन व्हीकल, ईडीसी के माध्यम से लोगों में ईवीएम एवं चुनाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करी की जो भी अट्ठारह वर्ष से ऊपर के नागरिक हैं वह वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं साथ ही अपने आस-पड़ोस के 18 वर्ष से अधिक मतदाताओं को भी वोटर लिस्ट से जुड़वाने का प्रयास करें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाएं, विकलांग लोग, कमजोर जनजातीय समूह, ट्रांसजेंडर, बेघर हो चुके मतदाताओं को अधिक से अधिक मात्रा में चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपील करी। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची से वंचित लोगों को जोडने के लिए विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल के साथ सम्बन्धित विभागों जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *