स्टेट हाईवे पर खड़े पुलिस द्वारा जप्त वाहनों से लगता है जाम, आमजन परेशान
बयाना, 02 अगस्त। कस्बे से गुजर रहे भरतपुर-हिंडौन स्टेट हाईवे पर पंचायत समिति से कुंडा तिराहे तक जाम के हालात आम हो गए हैं। इससे वाहन चालक बेहद परेशान हैं। रोजाना दिन में करीब 15 से 20 बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम की समस्या को लेकर बुधवार को राजस्थान फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन तिवारी ने भी जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक स्टेट हाईवे पर कचहरी परिसर, एसडीएम कार्यालय, थाना, सीएचसी, जेल, ट्रेजरी, सरकारी हाई स्कूल स्थित हैं। सरकारी कार्यालयों और हॉस्पिटल में रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है कचहरी परिसर में आने वाले लोग भी अपने वाहनों को स्टेट हाईवे पर खड़े कर जाते हैं। इसके साथ ही विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में जब्त किए जाने वाले बड़े वाहन ट्रक, ट्रेलर, ट्रैक्टर आदि भी इस हाईवे पर खड़े किए जाते हैं। स्टेट हाईवे होने के कारण पहले से ही ट्रैफिक का अधिक दबाव है। इन सब कारणों की वजह से जाम के हालात बनते हैं। फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन तिवारी ने बताया कि हाल यह है कि कई बार तो मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां तक भी इस जाम में फंस जाती है। जाम के कारण सरकारी स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन उसके समाधान को लेकर कभी कोई प्रयास नहीं किए जाते। उन्होंने पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहनों को स्टेट हाईवे पर से हटा कर किसी दूसरे स्थान पर खड़ा किए जाने की मांग की है।