Prayagraj : पार्टी की अंदरूनी कलह से नहीं खिला कमल

Support us By Sharing

साइकिल भी रही फिसड्डी रेस में स्कूटर निकली सबसे तेज

प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ चुनाव के रोमांचक मुकाबले में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती देवी ने 403 वोट से निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी को मात देकर विजयी घोषित हुई। पार्वती देवी को 2715 तो अंजू देवी को 2312 मत मिले। तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी कंचन 2067 मत मिले। तथा सभासद पद पर सात निर्दलीय, तीन भाजपा के व दो सपा का कब्जा रहा। बाद में सभी जीते प्रत्याशियों को आरो ने प्रमाण पत्र दिया।
बारा तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सुबह 6 बजे से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से परिसर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। मतगणना के दौरान बीच बीच में मतगणना स्थल पर शोर शराबा होता रहा, लेकिन पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को शांत करा कर दूर खदेड़ा।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर इस बार त्रिकोणीय व रोमांचक मुकाबला रहा है। पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा रहा है। भाजपा पार्टी से जुड़े कुछ लोगो का कहना है कि पार्टी ने टिकट बांटने में मनमानी की थी। इसकी वजह से पार्टी के लोगो में अंदुरूहनी कलह के चलते पार्टी से जुड़े अधिकतर लोगो ने निर्दलीय का साथ दिया।
नगर पंचायत के 12 वार्डो में पार्टी के आपसी खींचा तान के चलते भाजपा पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ा। कई वार्डो में त्रिकोणीय मुकाबले के बाद सात सीटों पर निर्दलीय ने अपना कब्जा जमाया। भाजपा को तीन तो सपा को दो ही सीटे नसीब हुई।
शंकरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पार्वती देवी निर्दलीय 2716 मत
अंजू देवी भाजपा कुल 2313
मत कंचन देवी सपा 2066मत
शिखा समद्दर आम आदमी पार्टी। 597 मत
कुसुम देवी निर्दलीय 204मत
लीला देवी निर्दलीय 48मत
नगर पंचायत सभासद
वार्ड नंबर 1 चिकान टोला भाजपा से पूजा साहू 291मत विजई
समाजवादी सलमा 215 मत
वार्ड 2 चमरौटी टोला निर्दलीय प्रत्याशी राम कैलाश 238 मत निर्दलीय प्रत्याशी शिवेंद्र सिंह 191मत।
वार्ड नंबर 3 सिन्धी टोला निर्दलीय प्रत्याशी रंजना भारती 372 मत विजई
निर्दलीय प्रत्याशी फूला देवी 135मत।
वार्ड नंबर 4 लाला का पुरवा अतुल प्रकाश 234 मत विजई भाजपा की विजय वर्मा को 171 मत।
वार्ड नंबर 5 मोटियान टोला निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश कुमार 278 मत विजई
भाजपा की ज्योति कनौजिया 142 मत।
वार्ड नंबर 6 धर्मनगर से बीजेपी प्रत्याशी रामपाल 306 मत विजई
निर्दलीय प्रत्याशी मनोज 265 मत।वार्ड नंबर 7 मोदीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र गुप्ता 220 मत विजई एवं निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह 136मत।
वार्ड नंबर 8 समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहितलाल 293 विजई मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत केशरवानी 231मत।
वार्ड नंबर 9 राजा कोठी से भाजपा प्रत्याशी सतीश त्रिपाठी 310 मत विजई एवं समाजवादी पार्टी के अंतिमा सिंह 213मत।
वार्ड10हज्जी टोला पुष्पा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी 262 एवं भाजपा से रंगीता केसरवानी 168 मत।वार्ड नंबर 11 सदर बाजार निर्दल प्रत्याशी निहारिका गुप्ता 308 मत विजई एवं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वैशाली केशरवानी 300 मत।वार्ड नंबर 12 वाया सिंधी टोला सपा के मोहम्मद सफीक 218 मत विजई एवं आम आदमी पार्टी से राजकुमार 169 मत।नगर पंचायत शंकरगढ़ के जानकारों की माने तो भाजपा का ही नगर पंचायत अध्यक्ष होता था परंतु पार्टी के उच्चाधिकारियों तथा कुछ चाटुकारों के द्वारा टिकट बंटवारे में घोर लापरवाही की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी थी जिसका जीता जागता उदाहरण नगर पंचायत शंकरगढ़ में एक निर्दलीय प्रत्याशी के अध्यक्ष बनाकर भाजपा के अहंकार को तोड़ दिया तथा साथ ही लोगों का मानना है कि इससे भाजपा के अधिकारियों पदाधिकारियों को सीख मिलेगी।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *