गेंगरेप व हत्या कर कोयला भट्टी में शव जलाने के मामले में
नरसिंहपुरा मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की व्यवस्था हो-धाभाई
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की राजस्थान इकाई ने भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप और हत्या कर भट्टी में शव जलाने के सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। महासभा ने पीड़ित पक्ष के लिए महासभा की ओर से अधिवक्ता का पैनल देने की भी घोषणा की है।
महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चूसिंह बैंसला तथा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने नरसिंहपुरा का दौरा करने के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी। बाद में दोनो पदाधिकारियों ने शाहपुरा प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने उनको बताया कि कोयले के भट्टियों के यहां चार आरोपियों के अलावा अन्य भी मौजूद थे। सभी को आरोपी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कराने के लिए स्पेशल केस स्कीम में इस प्रकरण को शामिल कर फास्ट ट्रेक कोर्ट में प्रकरण चला कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलानी चाहिए।
महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चूसिंह बैंसला ने कहा कि राजसमंद में काफी बरसों पूर्व ऐसे प्रकरण में फांसी की सजा दी गई थी, उसके आधार पर इस प्रकरण में चालान पेश होकर फांसी की सजा देने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने बताया कि इस मामले में महासभा की ओर से इस प्रकरण की पूरी निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने भीलवाड़ा बार एसोसियेशन की ओर से आरोपियों की पैरवी न करने के निर्णय का स्वागत करते हुए जिले के सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया है।