नदबई मूर्ति स्थापना व अनिरुद्ध के ट्वीट पर भी होगा मंथन
भरतपुर 5 अगस्त/ भरतपुर के जागरूक युवाओं की एक बैठक महाराजा सूरजमल पार्क में मनुदेव सिनसिनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।नदबई में 7 अगस्त को प्रातः 10 बजे महाराजा सूरजमल चौक के नजदीक बैलारा मंदिर पर महाराजा जवाहर सिंह बलिदान दिवस व अन्य मुद्दो पर चर्चा के लिए जिले की सरदारी के साथ एकत्रित होने हेतु सहमति बनी।
बैठक की संबोधित करते हुए नरेश पहलवान कसोदा ने कहा कि महाराजा सूरजमल जैसा लड़ाका बिरले ही पैदा होते हैं। ऐसे महापुरुष से हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।इसलिए जिले की समस्त सरदारी को आमंत्रित किया जाए।
टीटू बोरई ने कहा कि महाराजा जवाहर सिंह की सवाई और भारतेंदु की उपाधि मिली थी इसी से उनके गौरव और व्यक्तित्व का पता चलता है।
विष्णु खेमरा ने बताया की ऐसे महापुरुष का बलिदान दिवस मानकर हमे आने वाली पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि आज समाज को कुशल नेतृत्व की जरूरत है महाराजा सूरजमल प्रतिमा और अनिरुद्ध द्वारा जाट समाज के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करने जैसे मुद्दों पर निर्णय लेने की जरूरत है।
आकाश आजऊ ने प्रस्ताव दिया की इस बार महाराजा जवाहर सिंह का बलिदान दिवस नदबई में महाराजा सूरजमल चौक के पास बैलारा मंदिर पर मनाया जाए।
अभिलेख दहवा ने कहा कि समस्त सरदारी को आमंत्रित कर सामाजिक मुद्दो पर भी निर्णय किया जाए जिससे कौम का स्वाभिमान और सम्मान बचा रहे।
चंदू बोहरा ने कहा कि भरतपुर का इतिहास इतना गौरवशाली है लेकिन उसे देश प्रदेश में फैलाने की जरूरत है।
होनेश गादौली ने इसका समर्थन करते हुए पहले समाज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ की इस बार भारतेंदु सवाई महाराजा जवाहर सिंह का बलिदान दिवस प्रातः 10 बजे बैलारा मंदिर नदबई में मनाया जायेगा और सामाजिक मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।