मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारियों के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित

Support us By Sharing

मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारियों के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित

भरतपुर, 5 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम की अध्यक्षता में 5 अगस्त शनिवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, एसीएम भारती भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल, सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी एवं लोगों के नेतृत्व वाली पहल के रूप में मेरी माटी मेरे देश अभियान के अंतर्गत ग्राम, पंचायत, ब्लॉक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर 9 से 20 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर 9 अगस्त, ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अगस्त, ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त पर कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाएंगे। वहीं शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका स्तर पर 10 अगस्त को और नगर निगम स्तर पर 15 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आगामी तैयारियों एवं सुझाव सहित अनेक बिंदुओं पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों से मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराया जिसकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नियत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आयोजनों को कैसे और बेहतर व रचनात्मक तरीके से क्रियान्वित किया जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम के संबंध में पुलिस स्टेशनों, कार्यालयों पर बैनर, पोस्टर, स्टैडी प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों, पुलिस थानों में पंचप्राण प्रतिज्ञा कर सेल्फी अपलोड करवाएं और वीरों का सम्मान व अभिनंदन हेतु पुलिस विभाग के वीरों की सूची सभी संबंधितों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप वन संरक्षक को पौधा वितरण बिक्री केंद्र चिन्हित करने को निर्देशित किया एवं उसकी सूची जल्द उपलब्ध करवाने को कहा और संबंधित विभाग की मांग पर नियम अनुसार पौधे उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को उपखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया एवं उन्हें निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार व विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं व तैयारियों का समन्वय एवं क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग और निगरानी करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को संबंधित विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रदान किए एवं उक्त कार्यक्रम के फोटो वीडियो आदि को पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय व आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पौधे वितरण बिक्री केंद्र चिन्हित करें एवं वन विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक पौधे प्राप्त करें साथ ही बाजार विकास समितियों के साथ आउटरीच सत्र एवं मुख्य स्थानों पर ब्रांडिंग करवाना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वेबसाइट के माध्यम से उक्त अभियान का प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करें एवं जिला स्तर पर कार्य योजना के बारे में विशेष मीडिया ब्रीफिंग, वेब ब्रीफिंग के माध्यम से लोगों में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अधिक भीड़ वाली सार्वजनिक स्थानों पर दीवाल पेंटिंग, रंगोलियां एवं स्थानीय नगरपालिका और सरकारी भवनों पर होर्डिंग्स, बैनर और स्टैंडी लगवाना सुनिश्चित करें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *