कामां को जिला नहीं बनाने पर नाराजगी, भगत सिंह पार्क में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
कामां- शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद कामां को जिला नहीं बनाने से नाराज कामां जिला बनाओ आंदोलन से जुड़े सदस्यों ने कामां कस्बे के भगत सिंह पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया|
सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने बताया कि कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कामां कस्बे के ऐतिहासिक लाल दरवाजे 73 दिनों तक धरना दिया था इसके बाद कामा से जयपुर तक पैदल मार्च निकालकर जयपुर में प्रदर्शन कर कामां को जिला बनाने की मांग की थी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिला बनाओ समिति के सदस्यों ने अलवर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर कामां को जिला बनाने की मांग की थी लेकिन फिर भी सरकार द्वारा कामां को जिला नहीं बनाया गया जिसके विरोध हाजी इलियास उर्फ इल्ली व कॉग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सेवादल के प्रशिक्षक रहे डॉ.रविंद्र तरगोत्रा व अन्य लोगों ने भगत सिंह पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के सामने सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया|