3 सितंबर को जयपुर में होगा ब्राह्मण महासंगम, तैयारियों में जुटे सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी, पोस्टर का विमोचन कर आमंत्रण के लिए बांटे पीले चावल
बयाना, 5 अगस्त। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से आगामी 3 सितंबर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल देकर महासंगम में आने का न्योता दे रहे हैं। बयाना के सिंघाड़ा में शनिवार को सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक में पदाधिकारियों ने महासंगम के पोस्टर का विमोचन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया कि महासंगम में ब्राह्मण समाज की स्थिति को लेकर चिंतन, मनन करते हुए समाज के सुनहरे भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाएगा। विधानसभा प्रभारी कैलाश पाराशर ने बताया कि ब्राह्मण महासंगम जयपुर के न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में होगा। महासंगम रैली के लिए गांव गांव जाकर ब्राह्मण समाज के लोगों को पीले चावल बांटकर आमंत्रण दिया जा रहा है। क्योंकि अब समय आ गया है। जब समाज को अपने भविष्य के लिए रणनीति बनाकर ठोस निर्णय लेना होगा। बैठक में डोरीलाल शर्मा, गंगाराम पाराशर, दयानंद पचौरी, ओमप्रकाश पाराशर, नारायन लाल मास्टर, नेमीचंद, जगमोहन पटवारी, मुकेश पाराशर, महेश पाराशर आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।