राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलो के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोज

Support us By Sharing

खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन कर अपने माता-पिता एवं गांव व शहर का नाम करें रोशन: जिला प्रमुख

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रतीक ध्वज का रोहण करते अतिथि
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रतीक ध्वज का रोहण करते अतिथि
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती छात्राएं
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती छात्राएं

सवाई माधोपुर, 5 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रमुख सुदामा मीना, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेेखर, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा द्वारा शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस दौरान जिले की 226 ग्राम पंचायतों तथा 2 नगर पालिकाओं बामनवास एवं बौंली तथा नगर परिषद् गंगापुर सिटी में भी शनिवार को ही राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेलों के शुभारंभ की घोषणा मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुदामा मीना द्वारा की गई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलो में उत्कर्ष प्रदर्शन कर अपने माता-पिता एवं गांव और शहर का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खिलाड़ी खेलों को खेल की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में खिलाड़ी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वयं की क्षमता में वृद्धि करें। पंचायत स्तर से जीत कर ब्लॉक स्तर, ब्लॉक स्तर से जीत कर जिला स्तर तथा जिला स्तर से जीत कर राज्य स्तर पर जीत का परचम फहराएं। उन्होंने कहा कि भारतीय गांव से निकलकर खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे प्ररेणा लेकर राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के खिलाड़ी आगे बढ़े। इससे पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रतीक ध्वज का रोहण भी किया।
नगर परिषद् सभापति ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कहीं।
सीबीईओ प्रतिनिधि राजेश मंगल ने अपने स्वागत भाषण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलों को खेल की भावना से खेलने और अपनी खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन की प्राधानार्य एवं यूसीईओ रेणु भास्कर के सानिध्य मंे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बालकृष्ण महावर ने बताया कि नगर परिषद् सवाई माधोपुर क्षेत्र मंे 6 कलस्टरों में फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीवाल, बास्केट बॉल, टेनिस क्रिकट बॉल, खो-खो, एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 23 हजार 110 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा अतिथियों एवं पार्षदगणों का स्वागत किया गया।
राजीव गांधी ओलंपिक खेल जिला समन्वयक चन्द्रशेखर जैमिनी ने बताया कि इस दौरान सम्पूर्ण जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में खेलों का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। खिलाड़ियों ने शपथ के उपरांत मार्चपास्ट किया।
कार्यक्रम के पश्चात नगर परिषद् के वार्ड नम्बर 11 एवं 12 टीमों के मध्य कबड्डी का मैच खेला गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *