राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ
इन्द्रगढ़ 5 अगस्त। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई के प्रांगण में 5 अगस्त शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह मीणा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पीईईओ बाबई किशनगोपाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष लक्ष्मण रायका एवं पंचायत सदस्यों एवं अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ वरिष्ठ शिक्षक रामनिवास शर्मा ने ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर ओलम्पिक खेलों के शुभारम्भ की घोषणा की। इस अवसर पर पीईईओ किशनगोपाल वर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षक साथियों, खिलाड़ियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को ग्रामीण ओलम्पिक की शपथ दिलाई। उन्होने सभी को खेल भावना से खेलने तथा अपने प्रदर्शन से अपने साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम के बाद बालिकाओं के खो-खो एवं बालकों के कबड्डी खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान खेलों के आयोजन में पीईईओ विद्यालय एवं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के शिक्षक साथियों ने सहयोग किया।