शाहपुरा जिले का स्थापना कार्यक्रम 7 को

Support us By Sharing

शाहपुरा जिले का स्थापना कार्यक्रम 7 को

इस समारोह में भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर महेश जोशी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे

नवगठित जिले शाहपुरा का स्थापना कार्यक्रम सोमवार 7 अगस्त को आयोजित होगा। इसके लिए होने वाले विशाल कार्यक्रम के लिए डोम काॅलेज ग्रांउड पर तैयार कराया जा रहा है। यहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने के लिए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी विशेषाधिकारी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रहे है।
शाहपुरा की विशेषाधिकारी डा. मंजू ने बताया कि सोमवार 7 अगस्त को प्रातः 10 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन जिला शाहपुरा की स्थापना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लाइव संबोधन होगा। जिला स्थापना कार्यक्रम नवसृजित जिला मुख्यालय शाहपुरा में श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आमजन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसके लिए आम नागरिकों से अपील कर कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। तथा जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भेजे गये है।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम को राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी वर्चुअल संबोधित करेंगे।
समारोह में राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुजर, शाहपुरा जिले के विधायक गण, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *