जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने 14 घंटे में पकड़े बाइक चोर, दोनों बाइक बरामद,मामला दर्ज
बयाना, 6 अगस्त। शहर के आर्य समाज रोड स्थित दमदमा हवेली परिसर से एक बार फिर एक साथ दो बाइकों के चोरी की वारदात सामने आई है। लेकिन इस बार बाइक मलिक की सतर्कता और चोरी हुई एक बाइक में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने 14 घंटे के अंदर ही दो चोरों को पकड़कर दोनों बाइकों को बरामद कर लिया। हालांकि चोरों के दो अन्य साथी मौके से भाग जाने में कामयाब रहे। पुलिस की पकड़ में आए दोनों चोर धौलपुर के बाड़ी सदर थाने के गांव रहे निवासी सत्यवीर सिंह गुर्जर पुत्र बच्चू सिंह और कंचनपुर थाने के गांव घेहसुआ निवासी लोकेश गुर्जर पुत्र राजेंद्र हैं। जबकि इनके दो अन्य साथी गांव सिंघरावली (गढ़ीबाजना) निवासी सचिन पुत्र बृजेंद्र और गांव रहे (बाड़ी सदर) निवासी कृष्णा गुर्जर पुत्र जीवाराम भाग जाने में सफल रहे।
आर्य समाज रोड निवासी जितेंद्र अग्रवाल ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 4-5 अगस्त की दरम्यानी रात दमदमा हवेली परिसर से चोर उसकी और पवन अग्रवाल की बाइकों को चोरी कर ले गए थे। सुबह बाइक चोरी की घटना का पता चला। जितेंद्र ने बताया कि उसकी बाइक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम को साथ लेकर वे जीपीएस लोकेशन की मदद से धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गजपुरा पहुंचे। जहां आरोपी गांव रहे (बाड़ी) निवासी सत्यवीर गुर्जर और घेहसुआ (कंचनपुर) निवासी लोकेश गुर्जर बाइकों को चलाकर ले जा रहे थे। उनके साथ बाइकों पर पीछे सचिन और कृष्णा भी बैठे हुए थे। जो पुलिस टीम को देख कर भाग गए। जितेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम सत्यवीर और लोकेश को पकड़कर उनके कब्जे से बाइकों को बरामद कर थाने ले आए। पकड़े गए आरोपी शातिर वाहन चोर गैंग के सक्रिय बदमाश बताए गए हैं।पुलिस एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि जीपीएस लोकेशन की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई दोनों बाइक बरामद की गई हैं।