प्रधानमंत्री मोदी ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्याें का किया वर्चुअल शिलान्यास
सवाई माधोपुर 6 अगस्त। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजनान्तर्गत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्याें का वर्चुअल शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीना, पूर्व प्रधान मीरा सैनी, सुरेश जैन आदि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व रेल्वे के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
स्थानीय सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्यों के लिये 38.9 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास एवं सुविधाएं की जायेगी। सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालय का विकास, स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास, हार्ड लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान, प्लेटफार्म कवर ओवर शेड की सुविधा, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण, स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साज सज्जा, 12 मीटर चैड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान, स्टेशन बनेंगे दिव्यांग फ्रेंडली, हर स्टेशन पर होगा दिव्यांग शौचालय एवं रेम्प, शौचालयों का उन्नयन, स्टैंडर्ड साईन बोर्ड, उन्नत फर्नीचर, द्वितीय प्रवेश द्वार का उन्नयन आदि विकास कार्य होंगे।
इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, चम्पा लाल मीना, देवेन्द्र सिंह राठौड़, हरीओम गर्ग, कपिल जैन, दिनदयाल अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, विमला शर्मा, रवि शर्मा, देवेंद्र सैन, अनिल शर्मा, विजय मीना, प्रीतम सिंह चैधरी, चंदन सिंह नरूका, दिनेश नाटाणी, संजय अग्रवाल, अनमोल तोमर, नीलकमल जैन, रामपपाल बालोत, लालचंद गौतम, मंजीत सिंह, रामसिंह गुर्जर, मोहन लाल कोसिक, सत्यनारायण धाकड़, हरीबाबू जीनगर, अशोक बेण्डवाल आदि भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।