आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलरों ने सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलरों ने सौंपा ज्ञापन

कामां-राशन डीलर समन्वय समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष शेर मोहम्मद के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा |राशन डीलर सोनू चौबिया ने बताया कि कामां क्षेत्र के राशन डीलरों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक अगस्त से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर रखा है सोमवार को राशन डीलरों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है राशन डीलरों ने प्रतिमाह ₹20हजार की मिनिमम पारिश्रमिक या ₹200 प्रति क्विंटल का कमीशन, छीजत राशि एक प्रतिशत देने, अनुकंपा नियुक्ति में महिलाओं के लिए पांचवी पास व पुरुषों के लिए आठवीं पास की शिथिलता ,अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण में ₹30 प्रति नग का कमीशन व ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नरेगा के अंतर्गत निशुल्क गोदाम उपलब्ध कराने की मांग की गई है| ज्ञापन देने वालों में राशिद खान, असगर खान,परवेज खॉन,इमरान खॉन,लक्ष्मी देवी, अंशु अवस्थी, श्याम शर्मा ,लोकेश, बाबूलाल, हरबंस, प्रवेश कुमारी आदि राशन डीलर मौजूद थे|
फोटो -एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते राशन डीलर


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!