ओलंपिक खेलों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिल रहा सम्बल : जोगिन्दर अवाना
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया ओलपिंक खेलों का निरीक्षण, मैदान में खिलाडियों का बढ़ाया उत्साह
नदबई, 7 अगस्त। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र के गांव न्योंठा के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेलों का निरीक्षण किया। साथ ही खेल के दौरान खिलाडियों को ईमानदारी व भाईचारा रखने का संकल्प दिलाया। इससे पहले मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी मुकुट गुर्जर व पूर्व सरपंच बाबू गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षक व ग्रामीणों ने देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत दीप प्रज्वलित व झण्डारोहण करते हुए ओलंपिक प्रतियोगिता में खेलों का शुभारम्भ किया।
इतना ही नही देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने खेल मैदान में मौजूद महिला खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को ओलंपिक में शामिल होने को कहा।
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना सहित विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने व ग्रामीणों को विकास कार्यो के लिए राजनीतिक गुटबाजी को नजर अंदाज करने का संकल्प दिलाया। समारोह में नदबई तहसीलदार दीपा यादव, ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा, प्रधानाचार्य महेन्द्र शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सिंह, उपसरपंच मंगतू, सुमरन गुर्जर मौजूद रहे।