परिक्रमार्थियों की आस्था के साथ खिलवाड़
नामजद असामाजिक तत्वों ने महिला व बच्चों के साथ अभद्रता करते हुए की लूटपाट
विगत 5 अगस्त को परिक्रमा देने जा रहे परिवार के साथ खेरिया मोड़ के समीप की घटना
नदबई. क्षेत्र में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के साथ ही अपराधियों में कानून का भय तनिक भी दिखाई नहीं दे रहा है। अपने रसूख एवं बाहुबल के आधार पर लोग लगातार रूप से अपराध करते जा रहे हैं। सड़कों से निकलने वाले वाहन एवं उसमें बैठे हुए महिला व बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। मामला यहां तक पहुंच चुका है कि अब अपराधी श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वैर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा नदबई थाने में दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लखनपुर तहसील वैर जिला भरतपुर निवासी अजय शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 5 अगस्त को रात्रि करीब 8 बजे वह अपने परिवार सहित गाड़ी से परिक्रमा देने हेतु गोवर्धन जा रहे थे। रास्ते में हलैना से नदबई रोड पर लघु शंका से जैसे ही महिलाएं व बच्चे निवृत्त हो रहे थे। तभी पीछे से आई एक गाड़ी मे बैठे नामजद आरोपी रॉकी निवासी भौसिगा ने सड़क किनारे बैठी महिलाओं के ऊपर अपनी गाड़ी की लाइट लगाते हुए छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर युवक सभी के साथ गाली गलौज करते हुए आगे आने की धमकी देता हुआ चला गया। जैसे ही वह वहां से चलकर थोड़ी दूर आगे खेरिया मोड़ पर पहुंचे वहां विश्वकर्मा वर्कशॉप से आगे आरोपी द्वारा गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी गई। क्योंकि गाड़ी में महिला व बच्चों के अलावा अकेला प्रार्थी ही था। अतः उसने काफी अनुनय विनय किया लेकिन आरोपी सभी के साथ मारपीट करते हुए प्रार्थी के गले से सोने की चेन तथा 48सौ रुपये नगद छीन कर मौके से फरार हो गया।।