गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

Support us By Sharing

गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, महूकला में रुद्राभिषेक व बिल पत्र कार्यक्रम संपन्न,पूर्व विधायक ने मंदिर जीर्णोदार के लिए सोपी 51000 रुपए की राशि

गंगापुर सिटी :–भाजपा द्वारा पिछले 15 वर्षो से पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्र के कल्याण व सुख समृद्धि के लिए किए जा रहे श्रावणमास कार्यक्रम की कड़ी में आज ग्रामीण मंडल एवं आम जनता महुकला की और से पंचायत भवन के सामने राधा कृष्ण मंदिर में स्तिथ शिवालय में रुद्राभिषेक व बीलपत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प.बासुदेव शास्त्री के सानिध्य में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,सभापति शिवरतन अग्रवाल,प्रधान मंजू गुर्जर व सभी उपस्थित समस्त ग्रामवासियों ने हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारों के साथ पूजा अर्चना की एवं शिव परिवार का शुद्ध जल से स्नान करवाया तथा रूद्र पाठ किया गया व भगवान शिव की आरती कर सभी क्षत्रवासियो को खुशहाली की कामना की ।।

इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा की सनातन संस्कृति के पदचिन्हों पर चलते हुए ही हमारी और से विधानसभा में रूद्राभिषेक व बिलपत्र कार्यक्रम किए जा रहे है।। सनातन से ही हमारी पहचान है और इन्ही धार्मिक आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों के अंदर सनातन की भावना बड़ेगी व इसके लाखो वर्ष पुराने इतिहास को जानेंगे। श्रावणमास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है।
साथ ही पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मंदिर जिर्णोधार के लिए 51000 रुपए की राशि ग्रामीणों को सोपी।

इसी के साथ समस्त ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक व उपस्थित अतिथियों का माला व साफ पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,सभापति शिवरतन अग्रवाल,प्रधान मंजू गुर्जर, प्रधानप्रतिनिधी रघुनाथ फौजी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नागेश लोढ़ी,ग्रामीण मंडल संयोजक शिवचरण मीणा,मिथलेश व्यास,महामंत्री रामभरोसी वैष्णव,जमनालाल वैष्णव,मदनमोहन,हरकेश गुर्जर,आर.सी. गुर्जर,भमबल पटेल, हुकम पटेल, कलला पटेल, रामसाय शर्मा जी मास्टर मोटू धावाई, सरदार गुर्जर, चिममन गुर्जर, रूप चंद गुर्जर, मोती पटेल, शैलेंद्र शर्मा,नारायण कोली, रण सिंह राजपूत, रामस्वरूप माली, रामचरन नाई, बच्चु गुर्जर, मुन्ना, बाबू माली,अनिल शर्मा, रूप सिंह, आदित्य कोली, सीताराम आदि ग्रामीण उपस्थिति रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!