तेल घाणी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाने के लिए तेली विकास मंच के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Support us By Sharing

तेल घाणी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाने के लिए तेली विकास मंच के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

राजस्थान के सम्पूर्ण मुस्लिम तेली समाज ने इस्माईल भाई के लिए जताई सहमति

दीगर समाज के व्यक्ति के लिए लोगों ने जताया एतराज

जयपुर। राजस्थान तेली विकास मंच के द्वारा मुख्यमंत्री के निजी प्रतिनिधि को राजस्थान के सैकड़ों मुस्लिम तेली समाज के लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम तेली समाज ने तेली घाणी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाने को लेकर इस्माईल भाई के लिए सहमति जताई है। मुस्लिम तेली समाज के लोगों ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान राज्य तेल घाणी विकास बोर्ड बनाया गया है। जिसमे हमारा समाज शुरू से तिलहनों से तेल निकालने का काम किया करता हैं। विगत वर्षों से इस काम को उद्योगपतियों द्वारा मीलों के रूप में तब्दील कर दिया गया और हमारा तेली समाज गरीब से और गरीब हो गया हैं। इसको देखते हुए तेल घानी विकास बोर्ड का गठन किया। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तेली घानी से तेल निकालने वाला तेली समाज चाहता है कि हमारे समाज का व्यक्ति अध्यक्ष बने। दीगर समाज अपने अपने बोर्ड बनवाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि देश आजाद हुआ तब से आज तक मुस्लिम तेली समाज के किसी भी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी द्वारा राजनैतिक नियुक्ति, ना विधानसभा, ना लोकसभा टिकट या फिर किसी बोर्ड का चेयरमैन नहीं बनाया गया है। आखिर इसके क्या कारण रहे है। जबकि राजस्थान में मुस्लिम तेली समाज 17 से 18 लाख हैं। लोगों ने बताया कि हमें सुनने में आ रहा है कि तेल घानी विकास बोर्ड का अध्यक्ष किसी गैर मुस्लिम तेली या मंसूरी समाज के अब्दुल लतीफ को बनाया जा रहा है। यह व्यक्ति हमारे तेली समाज से नहीं है, अत आपसे गुजारिश है कि तेल घाणी विकास बोर्ड के अध्यक्ष के लिए इस्माइल भाई खान को मौका दिया जाये। जोकि वर्षों से पार्टी के लिए हमेशां से ही पार्टी के लिए ही सजग व्यक्ति रहे है और पूर्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली एवं आजीवन सदस्य जो लगभग 20 वर्षों से पार्टी और समाज का कार्य करते चले आ रहे है। अत: इस्माइल खान को तेल घाणी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाये।

मुस्लिम तेली समाज के लोगों ने यह कहा

मुस्लिम तेली समाज के लोगों ने कहा कि इस्माइल खान पूर्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली और आजीवन सदस्य जो लगभग 20 वर्षों से पार्टी और समाज का काम करता चला आ रहा है। हम राजस्थान मुस्लिम तेली समाज की तरफ से इनका नाम अध्यक्ष के लिए पेश करते हैं। लोगों ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री जी से उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि आप इस्माइल खान, गंगापुर सिटी को तेल घानी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की मेहरबानी करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम तेली समाज यह चाहता है कि तेल निकालने वाले मुस्लिम तेली समाज का व्यक्ति जिसके पास तेली समाज का जाति प्रमाण पत्र हो। उसे ही इसका चेयरमैन बनाया जावे। हमें सुनने में आ रहा है कि तेल घानी विकास बोर्ड का अध्यक्ष किसी गैर मुस्लिम तेली या मंसूरी समाज के अब्दुल लतीफ आरको को बनाया जा रहा है। यह व्यक्ति हमारे तेली समाज से नहीं है यदि इनको अध्यक्ष बनने का मौका दिया गया तो 17 से 18 लाख मुस्लिम तेली समाज के लोग नाराज रहेंगे क्योंकि हमारा हक मारा जा रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!