Bhilwara : प्रदेश में कोई भी बच्चा ना रहें शिक्षा से वंचित- राजस्व मंत्री


प्रदेश में कोई भी बच्चा ना रहें शिक्षा से वंचित- राजस्व मंत्री

भीलवाड़ा|राजस्व मंत्री रामलाल जाट सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाषनगर में यूआईटी द्वारा स्वीकृत लगभग 75 लाख की लागत के डोम (शेड) व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर आशीष मोदी ने की।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि पिछले चार सालों में शिक्षा का स्तर बढ़ा हैं, साथ ही सरकारी स्कूलों में नामांकन में बढ़ोतरी हुई हैं। मुख्य अतिथि जाट ने विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी व कंप्यूटर आदि उपकरणों के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा भी की। राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान नए आयाम छू रहा है।
महापुरुषों और उनकी शिक्षाओं को याद करते हुए उन्होंने बच्चों को महापुरुषों की जीवनियां पढ़कर उनकी शिक्षाएं जीवन में उतारने पर जोर दिया। शिक्षा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में व्यवहारिक व जीवन में काम आने वाली शिक्षा दी जा रही है ।
जाट ने कहा कि सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है। राज्य में नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के साथ मौजूदा स्कूलों को क्रमोन्नत किया जा रहा हैं। जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।
व्यावसायिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा
उन्होंने कहा कि बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी मिले। बच्चों को जानकारी हो कि उनके क्षेत्र के वार्डपंच, एमएलए सहित विभिन्न लोगों द्वारा क्या क्या काम करवाए जाते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि मोबाइल का अनावश्यक उपयोग न करें। यह मानसिक तनाव व अवसाद का कारण बनता है।
राजस्व मंत्री में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता हैं, इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों में आरक्षण भी दिया जा रहा हैं
बच्चे देश का भविष्य, उनके बौद्धिक विकास पर हो जोर- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की मोबाइल फोन आदि उपकरणों पर निर्भरता कम कर उनके बौद्धिक विकास पर जोर देने की बात की। साथ ही बच्चें तन्मयता से शिक्षा व अध्ययन पर ध्यान दें। बच्चों के शिक्षा के लिए हर संभव सुविधाएं और उपकरण की उपलब्धता राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं।
जिला कलक्टर ने विद्यालय की उन्नत शिक्षण कार्यों व बच्चों के अच्छे परिणाम के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी तथा शिक्षकों की प्रशंसा की। मोदी ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना, निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी ।
समारोह में काग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी व पूर्व यूआईटी चेयरमैन कैलाश व्यास, धर्मेंद्र पारीक, जगदीश गुर्जर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, समग्र शिक्षा अभियान एडीपीसी योगेश पारीक, सुभाष नगर स्कूल प्रिंसीपल उर्मिला जोशी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  जिला परिषद् सवाई माधोपुर की प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक आयोजित

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now