अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में स्वयं सेविकाओं ने किया पौधारोपण
गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयुक्तालय जयपुर निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत माटी का नमन वीरों का वंदन अभियान के तहत स्वयंसेविकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह ने बताया कि वृक्षों का मानव जीवन और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमें अपने भविष्य को सुधारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। पौधों को लगाना एवं उसका संरक्षण व प्रकृति की स्वच्छता का कार्य प्रत्येक विद्यार्थी वर्ग की जिम्मेदारी है इस हेतु अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की एन. एस. एस की प्रथम इकाई व दितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गोपाल लाल बेरवा के नेतृत्व में महाविद्यालय में चंपा, अंजीर, पाम ट्री, क्रिसमस, रुद्राक्ष, अशोक, गुलाब, मोगरा, बेलपत्र, डोकोमो, चांदनी, गुड़हल, आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।
प्राचार्य
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी