माताजी का खेड़ा में नए भवन की आधारशिला एवं ग्रामीण ओलंपिक का समापन
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माताजी का खेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का समापन समारोह एवं विद्यालय के नए भवन निर्माण हेतु नींव के पत्थर का मुहूर्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माया जाट,(प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा), मुख्य अतिथि गजराज सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथि धर्मराज चाड़ा, हमीद खां कायमखानी (पार्षद), हरि सिंह (उपसरपंच फुलिया), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहपुरा द्वारका प्रसाद , प्रधानाचार्य मोहब्बत अली कायमखानी, चेतन जीनगर (प्रधानाचार्य), ओमप्रकाश लक्षकार (सेवानिवृत्त व्याख्याता), मोहन जाट, सुरेश धाकड़ एवं ग्राम पंचायत माता जी का खेड़ा के समस्त गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर एवं सोल पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नए भवन की नींव का मुहूर्त माया जाट प्रधान साहिबा के कर कमलों से किया गया।
अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को माला पहनाकर, मेडल देकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई की।
प्रधान ने नए भवन के लिए पंचायत समिति से संपूर्ण चारदीवारी का निर्माण करवाने और आवश्यक समस्त भौतिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य मोहब्बत अली द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक शारीरिक शिक्षक राकेश वर्मा द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का प्रतिवेदन वाचन किया गया।