तलाई की दीवार गिरी और आर पार दरार

Support us By Sharing

मनरेगा में भ्रष्टाचार; कुनकटा कलां में नवीन तलाई निर्माण पूर्ण होने के एक सप्ताह में ही धराशाही

सरपंच ने लाखों रुपए के भ्रष्टाचार से बनाई तलाई की दीवार गिरी और आर पार दरार
ग्रामीणों से सरपंच विश्राम गुर्जर पर लगाए जमकर धांधली के आरोप
मामले की तत्काल जांच कर लाफरवाहो पर कार्यवाही की मांग

ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में सरपंच विश्राम भोपा ने भोजा बाबा के मंदिर के पास चारागाह में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से नवीन तलाई निर्माण कार्य पूर्ण कराया। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवता का ध्यान नहीं रखा गया नहीं ही मापदंडों का ध्यान रखा ऐसे में घटिया निर्माण सामग्री के चलते निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह में ही धराशाही हो गया। इसका निरक्षण कर गुणवत्ता की जांच करें।
ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया हैं,ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला हुआ है। तलाई निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जिसकी दीवार गिरने और आर पार दरार आ जाने पोल खुल गई।
ग्रामवासियों ने इस मामले की तत्काल जांच कराए जाने और लापरवाहों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्रामीण सुमन सिंह गुर्जर,राजेश बांसरोटा,आशाराम गुर्जर,जनक कुनकटा ने बताया कि घटिया निर्माण की वजह से तलाई की दीवार गिर गई हैं और आर पार दरार आ गई है। तलाई बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है इसमें कम मात्रा में घटिया सीमेंट और रेता मिट्टी भराई करके बनाई गई है जिससे दीवार गिर गई हैं और आर पार दरार आ गई हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिला परिषद सीओ एवं विकास अधिकारी मामले की जांच करा कर कार्यवाही करे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!