शाहपुरा में जिला प्रशासन ने तोड़ी कोयले की 82 अवैध भट्टियां, भट्टीकांड के बाद हरकत में आया प्रशासन
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिले के नरसिंहपुरा गांव में नाबालिग बालिका की हत्या कर कोयले की भट्टी में डालकर जलाने मामले में आज जिला प्रशासन ने हरकत में आकर कड़ा कदम उठाते हुए शाहपुरा उपखंड क्षेत्र की लगभग सभी अवैध कोयला भट्टियों को तुडवाकर नेस्तनाबूद करवा दिया गया है।
जिला कलेक्टर डॉ मंजू के निर्देश पर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने यह कार्रवाई की। तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र के मिन्डोलिया में 2, रघुनाथपुरा में 9, निम्बाहेड़ा में 4, बिलिया में 2, समेलिया में 7 रूपपुरा में 12, शिवपुरी में 2, कादीसहना में 11 सहित उपखंड क्षेत्र में कुल 82 अवैध भट्टियां तोड़ी गई। जिले के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई। गिरड़िया पंचायत क्षेत्र में स्थित कोयला भट्टियों में मिले कोयले को पंचायत प्रशासन को सुपुर्द किया गया। अन्य जगह स्थित भट्टियों पर कोयला नहीं मिला। पटवारी, गिरदावर व पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की है।