राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को दी ईवीएम/वीवीपेट की जानकारी
सवाई माधोपुर, 11 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप टीम सवाई माधोपुर के द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सवाई माधोपुर में कॉलेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को ईवीएम/वीवीपेट मशीन द्वारा वोट करने की प्रक्रिया एवं वीवीपेट मशीन द्वारा किस प्रकार मतदाता को उसके द्वारा दिए गए वोट की पर्ची प्रदर्शित होती है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
स्वीप प्रभारी नीरज कुमार भास्कर ने कॉलेज के ऐसे युवा जिन्होंने अभी तक अपना नाम वोटर लिस्ट में अंकित नहीं करवाया है उन्हें 1 अक्टूबर, 2023 से पूर्व अपना नाम वोटर लिस्ट में लिखवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप एवं अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से शीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी के द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार है एवं में मतदान करूंगा थीम पर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया