बड़लियास को तहसील बनाने की मांग को लेकर युवक टाॅवर वर चढ़ा


बड़लियास को तहसील बनाने की मांग को लेकर युवक टाॅवर वर चढ़ा

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा जिले की उपतहसील मुख्यालय बड़लियास को तहसील मुख्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में शनिवार को छठे दिन एक युवक आत्मदासह की चेतावनी देते हुए मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया है। युवक ने टाॅवर से मोबाइल संदेश बनाकर वायरल किया तब प्रशासन को सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक से समझाइ्रश का प्रयास कर रही है।


बड़लियास को तहसील मुख्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर आज शनिवार को चल रहे आंदोलन के क्रम में युवक गौरव जोशी मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया। इस बीच सरपंच प्रकाश रेगर की अगुवाई में धरना व भूख हड़ताल आज भी जारी है। आज भी 7 जिने भूख हड़ताल पर है। अनिश्चितकालीन कस्बा बंद रहने के साथ ही यहां पर आंदोलन तेज होता जा रहा है। कांग्रेस व भाजपा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सभी दलगत राजनीति से उपर उठकर आंदोलन का समर्थन कर सरकार को पत्र लिख चुके है। बड़लियास पुलिस टाॅवर पर चढ़े युवक से वार्ता कर उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।


यह भी पढ़ें :  आगामी चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now