इक्कीस मांगों को लेकर क्षेत्र के किसान ट्रैक्टर से प्रयागराज रवाना डीएम कार्यालय का किया घेराव

Support us By Sharing

इक्कीस मांगों को लेकर क्षेत्र के किसान ट्रैक्टर से प्रयागराज रवाना डीएम कार्यालय का किया घेराव

ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर के जनपद के भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के किसान जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शंकरगढ़ से 10 ट्रैक्टरों में तहसील अध्यक्ष गगन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसान प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

तहसील अध्यक्ष गगन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी से हम लोग 18 महीने से लगातार मिलकर के अपनी समस्याओं के विषय में कहते चले आए हैं। लेकिन जिलाधिकारी द्वारा शिवाय आश्वसन के आज तक हम लोगों को कुछ नहीं मिला। जिला अध्यक्ष के आवाहन पर शंकरगढ से दस ट्रैक्टर में सैकड़ों किसान प्रयागराज के लिए रवाना हुए। किसानों की इक्कीस मांगों में प्रमुख रूप से विजली कर्मियों द्वारा अनैतिक रूप से प्रताड़ित कर अवैध वसूली करने,पावर प्लांट में प्रभावित गांवों के किसानों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने,पावर प्लांट के स्थापना के समय किए वादे के अनुसार प्रभावित गांवों का विकास करने, नहरों में टेल तक पानी देने सहित इक्कीस मांगें हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज यदि जिलाधिकारी द्वारा हमारी बातें नहीं सुनी गई तो हम लोग जिलाध्यक्ष के आदेशानुसार अगला कदम उठाएंगे।प्रयागराज जाने वाले में सुरेंद्र सिंह एडवोकेट जिला महासचिव,राजू सिंह ब्लाक अध्यक्ष, विपिन कुमार सिंह,शिव शेवक सिंह, मुन्ना सिंह,अवध राज सिंह यमुनापार अध्यक्ष, हंसराज, विपिन सिंह आदि सैकड़ो लोग थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!